प्रदेश के 17 नगर निगमों सहित स्थानीय निकायों को 6,78,31,48,691 रूपये जारी
1 min readलखनऊ। चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर प्रदेश के 17 नगर निगमों सहित 643 निकायों के लिए अक्टूबर माह के लिए 5,78,31,48,691 रूपये ( पाॅच अरब, अठहत्तर करोड़,इकतीस लाख, अडतालीस हजार, छह सौ इक्यानवें रूपये जारी कर दिये गए है। यह धनराशि उन्ही निकायों को मिलेगी जहाॅ पर 14 वित्त आयोग की धनराशि के भुगतान के लिए पीएफएमएस पोर्टल पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
निदेशक स्थानीय निकाय रश्मि सिंह के अनुसार चतुर्थ वित्त आयोग की संस्तुति पर नगरीय निकायों को दो हजार सात सौ बावन करोड दस लाख (27,52,10 करोड़) की संस्तुति के अनुसार कुल कटौती 4,54,25,00,000 रूपये के पश््चात अवशेष राशि 22,97,85,00,000 रूपये में से एक माह अक्टूबर के लिए प्रदेश के 17 नगर निगमों के लिए 2,35,08,73,160 रूपये, 197 नगर पालिका परिषदों के लिए 2,30,43,83,130 रूपये और 429 नगर पंचायतों के लिए 1,12,78,92,401 रूपये कुल 5,78,31,48,691 रूपये जारी कर दिये गए है।
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इसके व्यय की जानकारी निदेशक स्थानीय निकायों को उपलब्ध करानी होगी। एकल हस्ताक्षर से कोई भी धनराशि की निकासी नही की जाएगी।