यमुनोत्री हाईवे पर कार के खाई में गिरने से महिला की मौत, अन्य 3 लोग घायल
1 min readउत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कर्मी की गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा उत्तरकाशी जिले का है, जहां पर कार सवार भजन सिंह नाम के कर्मी पुरोल चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे। इस दौरान सिल्क्यरा के पास नेपाली मूल के 3 लोगों ने उनसे लिफ्ट ली।
इसी बीच यमुनोत्री मार्ग पर कल्याणी के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अंजली नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसा इतना भयंकर था कि कार में आग लग गई। बता दें कि आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।