December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी नशा तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

1 min read

दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन करोड़ से ज्यादा की चरस-गांजा बरामद की है. नशीला पदार्थ करीब 400 किलो बताया जा रहा है.

अधिकारियों के अनुसार थाना बीटा- दो पुलिस ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा में इस गिरोह का भंडाफोड़ किया और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की आपूर्ति पर नकेल कसी है. पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर राधाकिशन, मूलचंद, उर्फ मूला, शिवम शर्मा, तरुण चौधरी, कपिल तथा नईम को गिरफ्तार किया है.

Greater Noida Police arrested 6 Drug smuggler recovered 400 kg hashish, Hemp

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 172 किलो गांजा, 176 किलो भांग, 11 किलो चरस तथा 42 किलो डोडा बरामद किया है. इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इसके अलावा आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए है.पूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

आरोपियों ने बताया कि ये लोग काफी दिनों से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त हैं और इन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति भी अर्जित कर ली है. उन्होंने बताया कि पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बीटा-2 पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.