नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी नशा तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार
1 min readदिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन करोड़ से ज्यादा की चरस-गांजा बरामद की है. नशीला पदार्थ करीब 400 किलो बताया जा रहा है.
अधिकारियों के अनुसार थाना बीटा- दो पुलिस ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा में इस गिरोह का भंडाफोड़ किया और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की आपूर्ति पर नकेल कसी है. पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर राधाकिशन, मूलचंद, उर्फ मूला, शिवम शर्मा, तरुण चौधरी, कपिल तथा नईम को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 172 किलो गांजा, 176 किलो भांग, 11 किलो चरस तथा 42 किलो डोडा बरामद किया है. इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इसके अलावा आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए है.पूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के 06 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 42 Kg.डोडा, 172 Kg. गांजा, 176 Kg.भांग व 10.5 Kg. चरस (कीमत करीब 03 करोड़ 36 लाख रूपये) व अवैध शस्त्र बरामद:-थाना बीटा-2@Uppolice pic.twitter.com/6wDvr8GhY8
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) September 3, 2020
आरोपियों ने बताया कि ये लोग काफी दिनों से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त हैं और इन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति भी अर्जित कर ली है. उन्होंने बताया कि पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बीटा-2 पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.