December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट को दो दिन के लिए बंद रखने का लिया फैसला

1 min read

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रविवार को जिले में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

इस बीच जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट को दो दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर ने आज व 15 सितंबर को अदालत को बंद रखने का आदेश दिया है. इन दो दिनों में कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी.

इन दो दिनों में अदालत में किसी प्रकार का दाखिला यहां तक कि ई- फाइलिंग का काम भी नहीं होगा. आज और कल न्यायिक व प्रशासनिक कार्य भी नही होगा. दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. कोरोना वायरस न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों को अपनी चपेट में ना ले, इसी वजह से अदालत को बंद रखने का फैसला किया गया.

प्रयागराज जिले में रविवार को 338 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन मामलों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,317 हो गई है. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ. ऋषि सहाय ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा रविवार को कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत हुई है. अब तक प्रयागराज में कोरोना वायरस से 207 लोगों की मौत हो चुकी है.

Allahabad High Court to be closed for two days due to Coronavirus in Prayagraj

उन्होंने बताया कि रविवार को 35 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक 3,716 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. डॉ.सहाय ने बताया कि रविवार को 337 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की. अब तक जिले में कुल 6,723 संक्रमित होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर चुके हैं

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.