December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राजस्थान में कोरोना के 1817 नए मामले आए सामने संक्रमण से हुई कई मौते

1 min read

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई, जबकि रिकार्ड 1817 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,11,290 हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात साढे आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतक संख्या अब बढ़कर 1308 हो गयी. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 307 लोगों की, जोधपुर में 130, बीकानेर में 101,अजमेर में 93, कोटा में 92 मौत हो चुकी हैं.

LIVE India Coronavirus Updates: over one lakh 37 thousand corona Active  Case and 8102 death due to coronavirus

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 92,265 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है. संक्रमण के रिकार्ड 1817 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,290 हो गयी जिनमें से 17,717 रोगी उपचाराधीन हैं. नये मामलों में जयपुर में 333, जोधपुर में 301, कोटा में 144, अजमेर में 105, उदयपुर में 98, अलवर में 93, भीलवाडा में 59, पाली- सीकर में 50- 50, बीकानेर में 46 और नागौर में 41 हैं.

Rajasthan ranked 7th among those who died from Corona; So far, a total of  203 people have lost their lives, the number of patients crosses 9 thousand  | कोरोना से मरने वालों

साथ ही आपको यह भी बता दें कि बीते 15 सितंबर को खबर सामने आई थी कि जोधपुरमें कोरोना संक्रमण के मामले रोज दोगुनी गति से बढ़ रहे हैं. साथ ही रोज बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है. सोमवार को यहां कोरोना संक्रमित 432 नए केस मिले थे. वहीं आठ और संक्रमितों की मौत हो गई थी. इसमें एक कर्मचारी और दूसरे भाजपा नेता शामिल थे. इस तरह जोधपुर में कोरोना दिनों दिन खतरनाक होता जा रहा है. रविवार को जहां 505 नए रोगी मिले थे वहीं सोमवार को 432 नए मामले सामने आ गए.

Jaipur Bikaner (Rajasthan) Coronavirus Cases/18 September Update | Rajasthan  Corona Cases Deaths District Wise Today News; Jodhpur Kota Ajmer Udaipur  Bharatpur | 1817 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 15 लोगों की मौत;

भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गोपाल सुराणा और कर्मचारी नेता कृष्ण मुरारी शर्मा की कोरोना से मौत हो गई है. इस तरह जोधपुर में अभी तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है. जोधपुर में सितम्बर के 14 दिन में ही 91 लोग दम तोड़ चुके हैं. अब तक कुल 17 हजार 898 संक्रमित मिल चुके हैं.

Covid-19 Delhi Update: दिल्ली की स्थिति चिंताजनक, टेस्ट कराने वाला हर चौथा  व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव - Statistics showed the truth of delhi every fourth  person in delhi is coronavirus positive ...

वहीं 264 लोगों की मौत हो चुकी है. जोधपुर में कोरोना संक्रमितों के मिलने की यदि यही रफ्तार रही तो अगस्त के पूरे महीने में मिले 6045 मरीजों का आंकड़ा 20 सितंबर के पहले ही पार हो जाएगा. महीने के अंत तक कुल मरीजों का आंकड़ा 22 हजार पार हो सकता है. संक्रमित रोगियों की संख्या जोधपुर में दिनोंदिन बढ़ रही है, जिस पर लगाम लगाने में प्रशासन और चिकित्सा विभाग नाकाम साबित हो रहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.