December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आर आर बी ऍन टी पी सी एग्ज़ाम 2020 : रेलवे एनटीपीसी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक एक्टिवेट, ऐसे करे चैक स्टेटस :-

1 min read

15 दिसंबर से शुरू होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी) ने आज एप्लीकेशन स्टेस चेक कर करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार आरआरबी की सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेंट्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आरआरबी सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एसएमएस और ईमेल के जरिए भी सूचित करेगा।

RRB NTPC Admit Card 2019-20, CBT 1 Exam Date, Syllabus - रेलवे NTPC भर्ती  परीक्षा से 4 दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड, यहां देखें अब तक की जरूरी डिटेल्स  - Jansatta

इस जानकारी में यह बताया गया है की फोटो और सिग्न कुछ भी गलत हो गया तो आपको परीक्षा देने में दिकत्ते आएँगी तथा गलत होने पर आपकी परीछा खारिज कर दी जाएगी |
RRB NTPC 2020 Application Status चेक करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।

Full Forms Pro: Sarkariresult.com 2019 20 jobs , results , answer keys

ऐसे चेक करें RRB NTPC 2020 Application Status
सबसे पहले आरआरबी रीजन के लिंक पर क्लिककरें
इसके बाद लॉग इन करें।
लॉगइन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड भरना होगा।
इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन एप्लीकेशन की स्क्रूटिनी पूरी हो चुकी है। इस लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार चेक कर सकते हैं कि उनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है या फिर रिजेक्ट कर दी गई है। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर 21 सितंबर से 30 सितंबर तक चेक कर सकेंगे।

RRB NTPC, Group D Exam Date, Admit Card 2020, Sarkari Result 2020 Latest  Update: what NTPC and Group D recruitment delays due to NRA - RRB NTPC,  Group D Exam Date, Admit

रेलवे ने कहा है कि संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर एनटीपीसी एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक एक्टिव होगा जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपने आवेदन के स्वीकार या खारिज होने की जानकारी हासिल कर सकेंगे। उम्मीदवारों अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर स्टेटस चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है, उन्हें एसएमएस और ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी। लिंक 21 सितंबर से 30 सितंबर तक एक्टिव रहेगा।

RRB NTPC Exam Date to be release soon exams to be conducted in next year -  RRB NTPC Exam: अगले साल होगी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा, यहां जानिए हर डिटेल

रेलवे ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह से सावधान रहे। रेलवे भर्ती पूरी तरह सीबीटी और मेरिट पर आधारित होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं। ऐसे में इससे जुड़ी खास बातें जान लें |

RRB NTPC Admit Card 2019 – Download Region Wise Hall Ticket for CBT 1 Here

आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है –
12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है:
कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760
जूनियर टाइम कीपर, पद : 17
ट्रैंस क्लर्क, पद : 592
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940

RRB NTPC Exam Date to be release soon exams to be conducted in next year -  RRB NTPC Exam: अगले साल होगी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा, यहां जानिए हर डिटेल

RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है-
ग्रेजुएट पदों का विवरण :
कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88
गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164
सीनियर टाइम कीपर, पद : 14
कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259
स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।
स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।

RRB, NTPC परीक्षा का परिणाम घोषित - candidates test results indian railways

सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।

फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

एग्जाम पैटर्न
पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे।

दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं।

Headlines » Page 157 of 367 » Khabar Satta

दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी।
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।

क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड पूरा करना होगा।

RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: रेलवे NTPC एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?  चेक करते रहें वेबसाइट, जरूर पढ़ें ये जानकारी - Jansatta

दोनों सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.