सिंचाई विभाग में जल्द होगी 14000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां : योगी सरकार
1 min readउत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़ी संख्या में भर्तियां करने जा रही है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग में जल्द 14000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने जा रही है. इसको लेकर यूपीएसएससी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में समूह ख एवं ग के 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर जल्दी नियुक्तियां होंगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है. इसमें संविदा पर होने वाली भर्तियां भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग में इस समय 14000 से ज्यादा रिक्तियां हैं. विभाग में इस समय लिपिक के पद पर 2,375 रिक्तियां, सींचपाल के पद पर 4,587, सींच पर्यवेक्षक के पद पर 849, जिलेदार के पद पर 430, कार्य पर्यवेक्षक के पद पर 49, मुंशी के पद पर 315, हेड मुंशी के पद पर 38, नलकूप चालक के पद पर 5,724 वैकैंसियां मिलाकर कुल 14,367 वैकेंसी हैं.
बता दें साढ़े 3 साल की योगी सरकार में अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में एक लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती हो चुकी है. इसके अलावा 50000 टीचर की भर्ती हो चुकी है और एक लाख से अधिक अन्य विभागों में भर्ती हो चुकी हैं.
मार्च 2017 से अब तक दी गई नौकरियां
कुल- 294080
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग समूह ख, ग एवं घ – 8556
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नियुक्तियां- 28622
प्राविधिक शिक्षा विभाग/व्यावसायिक शिक्षा विभाग- 365
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग- 16708
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड- 137253
सहकारिता विभाग- 726
लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश- 26103
चिकित्सा शिक्षा विभाग- 1112
माध्यमिक शिक्षा विभाग (राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय)- 14000
वित्त विभाग- 614
उच्च शिक्षा विभाग (विश्व विद्यालय/महाविद्यालय)- 4615
नगर विकास- 700
कुल भर्ती प्रक्रियाधीन – 85629
पुलिस विभाग- 16629
बेसिक शिक्षा- 69000