December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

PUBG की भारत में फिर हो सकती है वापसी, रिलायंस के साथ जल्द डील की हो रही उम्मीद:-

1 min read

भारत के लाखों गेमिंग के शौकीन लोगों को हाल ही में मोदी सरकार ने बड़ा झटका दिया था| उस दौरान सरकार ने सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी को बैन कर दिया था| तब से पबजी के यूजर्स काफी निराश हैं अब उनके लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक जल्द ही पबजी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के साथ डील कर सकती है| अगर ऐसा हुआ तो भारत में फिर से इस मोबाइल गेम की वापसी हो जाएगी|

India में Reliance Jio के साथ हो सकती है PUBG Mobile, होने वाली है बड़ी डील  - YouTube

ब्लू होल स्टूडियो के एक ब्लॉग पोस्ट से पता चला कि कंपनी भारत में बैन हटवाने के लिए रिलायंस के साथ बड़ी डील कर सकती है भारत में डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर रिलायंस जियो से उसकी बात चल रही है क्योंकि जियो मौजूदा वक्त में देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है हालांकि दोनों कंपनियों की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है|

OMG: एक बार फिर होगी PUBG Mobile की भारत में वापसी, रिलायंस जियो बनेगा  पार्टनर

चीनी कंपनी से रिश्ता खत्म होने के बाद :-

India में PUBG बैन होने से Parents को बड़ी राहत, मोदी सरकार ने कुल 118 Apps  पर लगाया प्रतिबंध-देखें पूरी List - uttamhindu

भारत में बैन होने के बाद सबसे पहले पबजी की मूल कंपनी ब्लू होल स्टूडियो ने चीनी कंपनी ञ्जद्गठ्ठष्द्गठ्ठह्ल गेम्स से करार तोड़ा उस दौरान उन्होंने कहा था कि वो भारत में पबजी गेम की पूरी जिम्मेदारी खुद लेगी और अपने फैन्स को नए अनुभव देने पर काम करेगी. यानी अब भारत में पबजी मोबाइल का पब्लिशर टेंसेंट नहीं होगा|

रिलायंस जियो के साथ भारत में वापसी कर सकता है पबजी, रिपोर्ट का दावा- बातचीत  फिलहाल शुरुआती चरण मे� | DANIK BHASKAR TECH & AUTO NEWS #EDUCRATSWEB

118 ऐप पर लगा था प्रतिबंध:–
हाल ही में भारत सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगाए थे. सूचना मंत्रालय ने इस पर कहा था कि ये एप्स डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से ठीक नहीं हैं और इन्हें लेकर कई शिकायतें मंत्रालय को मिली हैं. उससे पहले 59 ऐप को बैन किया गया था, जिसमें लोकप्रिय ऐप टिकटॉक भी शामिल है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.