December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

केन्द्र सरकार ने किया राज्यों से धोखा, GST का गलत उपयोग किया CAG ने किया खुलासा:-

1 min read

केंद्र सरकार ने नियमों का उल्लंघन करते हुए वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 में GST Compensation की 47,272 करोड़ रुपये की राशि Consolidated Fund of India (CFI) में रखी और इस फंड को दूसरे काम के लिए इस्तेमाल किया गया. Comptroller Auditor General (सीएजी) ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में यह दावा किया है|

GST कलेक्शन में सेस फंड पर्याप्त नहीं था, इसलिए राज्यों को 14 प्रतिशत का  नहीं मिला मुआवजा - Polkhol India : polkholindia.com, पोलखोल इंडिया, Pol  khol Post, India Polkhol

पिछले सप्ताह ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया था कि राज्यों को दिगज्ज षडियंत्र से फंड जारी करने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है| लेकिन ष्ट्रत्र का कहना है कि खुद सरकार ने ही इस नियम का उल्लंघन किया है|

केंद्र सरकार कर रही है धोखा, राज्यों को नहीं दिया जीएसटी का 47 हजार करोड़  रुपए, कैग ने कहा नियमों का उल्लंघन है DANIK BHASKAR BUSINESS NEWS : RSS  FEED POSTS #EDUCRATSWEB

सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, स्टेटमेंट 8, 9 और 13 के ऑडिट परीक्षण की जानकारी से पता चलता है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर कलेक्शन में कम फंड क्रेडिट हुआ. वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए 47,272 करोड़ रुपये कम फंड क्रेडिट हुआ.’ यह जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर एक्ट 2017 के नियमों का उल्लंघन है|

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 66 के तहत 515 वाहनों को किया जब्त  - Polkhol India : polkholindia.com, पोलखोल इंडिया, Pol khol Post, India  Polkhol

जीएसटी कंपनसेशन एक्ट का प्रावधान:-

इस एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक, किसी भी साल में जमा किए गए कुल उपकर कलेक्शन नॉन-लैप्सड फंड (जीएसटी कंपनसेशन सेस फंड) में क्रेडिट किया जाता है| यह पब्लिक अकाउंट का हिस्सा है और इसका इस्तेमाल राज्यों को जीएसटी राजस्व की भरपाई के लिए इस्तेमाल होता है|

 

लेकिन, केंद्र सरकार कुल GST Cess को GST Compensation Fund में ट्रांसफर करने की बजाय इसे CFI में ही रखा| बाद में इसका इस्तेमाल किसी अन्य काम के लिए किया गया|

GST, contractors

वित्त वर्ष 2018-19 में इस फंड में 90,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का बजट प्रावधान था. यह रकम राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर जारी की जानी थी|  लेकिन, उस साल जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के तौर पर 95,081 करोड़ रुपये जमा हुए थे| वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने इसमें से केवल 54,275 करोड़ रुपये ही कंपेनसेशन फंड में ट्रांसफर किए. इस फंड में से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 69,275 करोड़ रुपये जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर जारी किए गए. इस फंड में पहले से ही 15,000 करोड़ रुपये जमा थे|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.