महाकालेश्वर ज्योर्तिंलिंग क्षरण की स्थिति जांचने पहुंचा जीएसआइ दल:-
1 min readउज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षरण की मौजूदा स्थिति जांचने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) का दल रविवार सुबह उज्जैन पहुंचा। जांच दल में चार सदस्य शामिल हैं। बता दें कि ज्योतिर्लिंग क्षरण का मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद जीएसआइ को ज्योतिर्लिंग की जांच करने को कहा गया था। दल पहले भी उज्जैन आ चुका है। हाल ही में कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर टीम यहां आई है। लॉकडाउन से लेकर अभी तक गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहा है। प्रवेश बंद रहने के दौरान शिवलिंग पर क्या प्रभाव पड़ा है, जीएसआइ इसकी पड़ताल करेगा।
सीबीआरआइ ने की थी स्ट्रक्चर की जांच
सितंबर में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआइ), रुड़की की टीम ने महाकाल मंदिर के स्ट्रक्चर की जांच की थी। दल अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करेगा।