December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हाथरस गैंगरेप पर बीजेपी विधायक ने कहा बेटियों को संस्कार सिखाओ, भड़की स्वरा बोलीं- ये आदमी पुराना पापी है लगता

1 min read

उत्तर प्रदेश के हाथरत में हुई गैंगरेप की दरिंदगी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुनहागारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है| तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस मामले पर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं| ऐसे में अब इस केस को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान पर सेलिब्रिटीज और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सुरेंद्र सिंह ने हाथरस केस को लेकर बात करते हुए बेटियों को ही संस्कार देने की बात कह डाली. वहीं विधायरक के इस बयान पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है|

बीजेपी विधायक ने कहा 'लड़कियों को अच्छे संस्कार दें रेप होने बंद हो  जाएंगे',भड़की स्वरा भास्कर बोली- - kriti swara reaction on bjp mla  controversial statement on hathras ...

सुरेंद्र सिंह ने हाथरस केस को लेकर बात करते हुए बेटियों को ही संस्कार देने की बात कह डाली. वहीं विधायरक के इस बयान पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.