December 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लखनऊ में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, वैन सवारों ने दिया वारदात को अंजाम:-

1 min read

राजधानी के बंथरा क्षेत्र में रविवार दिनदहाड़े युवती (18) का वैन सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वह मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ गांव के बाहर बकरी चरा रही थी। वहीं, बंथरा पुलिस एक युवक से युवती के प्रेम प्रसंग की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। मामला अधिकारियों के प्रकाश में आया तो युवती की बरामदगी और वैन सवारों तलाश में क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लगा दीं।

दिनदहाड़े गांव के बाहर बकरी चरा रही युवती का अपहरण – वर्तमान भारत

हांलाकि, देर शाम तक पुलिस युवती का कुछ सुराग नहीं लगा सकी थी। युवती के भाई के मुताबिक, रविवार को उसके माता-पिता, ननिहाल गए थे और वह काम पर गया था। घर पर दादी और बहन थी। दोपहर बाद बहन, पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ बकरी चराने गांव के बाहर गई थी। इस बीच जहां बहन खड़ी थी उधर से सफेद रंग की एक वैन गुजरी। वैन सवारों ने बहन को जबरन गाड़ी में बिठाया और लेकर चले गए। शोर शराबा सुनकर जबतक बच्चे दौड़े वैन सवार झाड़ेश्वर मंदिर हरौनी ओर भाग निकलें। बच्चों ने घटना की जानकारी घर पर दी।

बाइक सवार युवकों ने कार सवार युवकों का किया अपहरण

दिनदहाड़े युवती के अपहरण की सूचना से गाग्राीण उसके घर पहुंचे। ग्रामीणों मे घटना से रोष है। युवती के परिवारीजनों की सूचना पर इंस्पेक्टर बंथरा रमेश सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती अपनी मर्जी से गई है। उसका अंकित नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग है। वह उसी के साथ अपनी मर्जी से गई है। डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि युवती के प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। युवक और युवती की तलाश की जा रही है।

छात्र को देर हुई तो रची अपहरण की कहानी, मांगी फिरौती

वहीं, देर शाम तक युवती और कार सवारों का सुराग न लगने पर आलाधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लगा दी गईं। पिपरसंड मिली आखिरी लोकेशन इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि अंकित की आखिरी लोकेशन पिपरसंड मिली है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। अंकित से वह फोन पर घंटो बात भी करती रहती थी। कुछ दिन पहले उसके पिता ने इसका विरोध कर युवती को पीटा भी था।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.