केकेआर की रोमांचक जीत के जोश में सामने आई शाहरुख खान की बड़ी लापरवाही:-
1 min readकोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर ) ने बुधवार की रात को आबु धाबी में आईपीएल (13) में 3 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर 10 रनों की रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच को देखने के लिए केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन भरे मैच में उन्होंने एक ऐसी हरकत कर डाली जो कैमरे में कैद हो गई। बाद में जब खुद शाहरुख को इसका अहसास होगा, तब वे भी शर्मिंदा हुए बगैर नहीं रहेंगे|
किंग खान, कोरोना से डरिये : असल में चेन्नई के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का मैच देखने के लिए टीम के मालिक व बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी विशेष दर्शकदीर्घा में सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मौजूद थे। यहीं पर वे बड़ी लापरवाही कर बैठे। जीत के जोश में शाहरुख यह भूल गए कि कोरोना महामारी अभी दुनिया से समाप्त नहीं हुई है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही सबसे सटीक और कारगर उपाय है, लेकिन शाहरुख यह भूल गए।