December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Ginny Weds Sunny Movie review: घिसी-पिटी शादी, घिसा-पिटा दीवाना:-

1 min read

गिन्नी वेड्स सनी को, आप वर्ष 2007 में आई रोम-कॉम बिकॉज आई शेड शो, का हिंदी वर्ज़न मान सकते हैं। कहानी दिल्ली के बैकड्रॉप पर है। सनी ( विक्रांत ) की जिंदगी में दो ही सपने हैं, एक तो शादी करनी है और अपने पापा की हार्डवेयर की दुकान हड़प करनी हैं, ताकि वह इसे तिलक नगर तंदूरी नाइट्स में बदल सके। लेकिन जब उनसे अपने मन लायक रिश्ता नहीं मिलता है, वह अपने बचपन की दोस्त गिन्नी (यामी गौतम ) की मम्मी (आयशा रज़ा ), जो कि एक प्रोफेशल मैच मेकर हैं, उनके पास पहुंचता है। इसी दौरान गिन्नी और सनी मिलते हैं और बस खेल शुरू हो जाता है, दोनों के बीच प्यार लेकिन मतलब वाला प्यार पनपता है, इसी बीच एक और कैरेक्टर निशांत (सुहेल नयार) की एंट्री होती है। और फिर आता है कहानी में ट्विस्ट। अब सनी और निशांत में कौन गिन्नी का दूल्हा बनता है, बस कहानी ऐसे ही आगे बढ़ती जाती है।

Ginny Weds Sunny review - Rediff.com movies

किरदारों का अभिनय और डायलॉग फनी लिखे गए हैं। निर्देशन अच्छा है और कलाकारों का चुनाव भी।

क्या है बुरा : फिल्म का कांसेप्ट, जबरदस्ती के पंजाबी गाने, पुराने ढर्रे वाली स्टोरी। पहले प्यार मतलब से होगा, फिर मस्ती-मजाक, फिर संस्कार का वहीं रोना और फिर प्यार में मर मिट जाने वाली कसमें। संक्षेप में पूरी कहानी यही है। कहानी कमजोर है।

Ginny Weds Sunny' movie review: This Vikrant Massey and Yami Gautam wedding  soiree is predictable and boring - The Hindu

अदाकारी
यामी गौतम लगातार फिल्मों में निखर रही हैं, पिछली फिल्म बाला में उन्होंने शानदार अभिनय किया था। इस फिल्म में वह पूरी तरह छा गई हैं. उन्हें और फिल्में मिलनी चाहिए। जल्द ही वह निर्देशकों की पहली पसंद बन जाएंगी। विक्रांत तो शानदार एक्टर है ही। वे लगातार फिल्में कर रहे हैं और उन्हें अच्छे मौके मिल रहे हैं। इस फिल्म से उनकी सीरियस किरदार वाली इमेज में थोड़ा बदलाव भी जरूर आएगा। आयशा रज़ा फिल्म की जान हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.