December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अमिताभ बच्चन ने बर्थडे पर दुनियाभर के फैन्स को यूं कहा थैंक्यू, जमकर वायरल हो रहा पोस्ट:-

1 min read

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 78 साल को हो गए इस मौके पर दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश आ रहे हैं|

अमिताभ बच्चन ने बर्थडे पर दुनियाभर के फैन्स को यूं कहा थैंक्यू, जमकर वायरल  हो रहा पोस्ट - हिंदी न्यूज लाइव्ह

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 78 साल को हो गए इस मौके पर दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश आ रहे हैं| अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर फैन्स दोगुने जोश में होते हैं और अपने चहेते अभिनेता के लिए दीवानगी दिखाते हैं| अमिताभ बच्चन भी हर बर्थडे पर अपने बंगले जलसा के बाहर जमा फैन्स का अभिवादन करते हैं| लेकिन इस बार कोरोना काल में शायद ही ऐसा मौका मिले जब अमिताभ बच्चन ये सब करते दिख गए अपने 78वें जन्मदिन पर अमिताभ ने फैन्स को अपने अंदाज में ही शुक्रिया कहा है|

Amitabh Bachchan 78 Birthday, organizes virtual meeting at his temple | 78  के हुए Amitabh Bachchan, उनके मंदिर में ऐसी है सेलिब्रेशन की तैयारी - Only  Hindi News Today

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक फोटो शेयर की है| जिसमें वो हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं| इस फोटो के साथ ही बिग बी ने अपने फैंस को दुनिया भर की अलग-अलग भाषाओं में धन्यवाद कहा है| अमिताभ बच्चन ने फोटो के कैप्शन में लिखा आपकी उदारता और प्रेम मेरे लिए 11 अक्टूबर के लिए सबसे बड़ा उपहार है मैं संभवत इससे अधिक के लिए आपसे नहीं कह सकता अमिताभ बच्चन ने इस तरह फैन्स को धन्यवाद दिया है|

amitabh bachchan health updates megastar amitabh bachchan and his son  abhishek are corona positive jaya bachchan aishwarya rai bachchan aradhya  bachchan health updates of bachchan family | Amitabh Bachchan Corona  Positive :

बता दें कि 11 अक्टूबर, 1942 को जन्मे अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी में एक्टर नहीं बल्कि इंजीनियर बनना चाहते थे| साथ ही एयरफोर्स में जाने का भी उनका सपना था लेकिन वो फिल्मों में आ गए लेकिन फिल्मी करियर की शुरुआत में उन्हें लगातार 12 फ्लॉप फिल्में झेलनी पड़ी थीं अमिताभ बच्चन को उनकी भारी भरकम आवाज की वजह से ऑल इंडिया रेडियो ने भी रिजेक्ट कर दिया था हालांकि इसके बाद उन्होंने फिल्म जंजीर

बॉलीवुड में एंग्रीयंग मैन के 47 साल हुए पूरे । आज ही के दिन 1973 में रिलीज  हुई थी जंजीर ! | 47 years Angry young Man. Zanjeer was released today in  1973 !

से बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बना ली इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करते गए देखते ही देखते अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह बन गए अमिताभ की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत उनके डायलॉग हुआ करते हैं. ये ऐसे होते हैं कि तुरंत लोगों की जुबान पर चढ़ जाते थे कई डायलॉग तो हमारी जीवनशैली का ही हिस्सा बन चुके हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.