December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यामी गौतम से यूजर ने पूछा- क्या आप ड्रग्स लेती हैं? तो एक्ट्रेस ने दिया ये सटीक जवाब:-

1 min read

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बातें करते हैं और उनके सवालों का जवाब देते हैं। इस बार ऐसा ही किया एक्ट्रेस यामी गौतम ने, एक्ट्रेस ने अपने फैंस से लाइव इंट्रेक्शन करने का फैसला किया है और फैंस के सवालों को जवाब दिया। इस दौरान एक फैंस ने उन्हें ड्रग्स को लेकर सवाल पूछ लिया। बता दें कि इस दौरान ‘बॉलीवुड में ड्रग्स’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है और यहां तक कि एनसीबी इस मामले में जांच भी कर रही है।

Yami Gautam - Movies, Biography, News, Age & Photos | BookMyShow

एक्ट्रेस के फैन ने यामी से पूछा कि क्या वो ड्रग्स लेती हैं तो यामी ने इसका सटीक जवाब दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था यामी गौतम क्या आप ड्रग्स लेती हैं? मुझे पता है कि खुले मंच पर यह सवाल पूछना बहुत बेवकूफी है, लेकिन अगर आप ऐसा करती हैं तो तो यह मुझे बहुत बुरा लगेगा! अपने फैंस के लिए प्लीज ना बोल दें।’

Yami Gautam: Don't Have Any Family Member With Me; It's Just Me And My House

इसके बाद एक्ट्रेस ने भी इसका जवाब दिया और साफ शब्दों में ऐसा करने से मना कर दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘नहीं, मैं नहीं लेती! पूरी तरह से इसके खिलाफ हूं। ड्रग्स को ना कहें।’ एक्ट्रेस के इस जवाब के बाद अब यूजर्स यामी के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे ही एक्ट्रेस ने कई सवालों के जवाब दिए हैं और फैंस से बातचीत की है। फैंस ने उन्हें उनकी नई फिल्म Ginny Weds Sunny के लिए भी बधाई दी। साथ ही एक्ट्रेस ने कई पोस्ट में विक्रांत मैसी की भी तारीफ की बता दें कि नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर को गिन्नी वेड्स सनी रिलीज़ हुई है, जिसमें यामी गौतम अहम किरदार में नज़र आ रही हैं। कहानी सतनाम सेठी यानि सनी (विक्रांत मैसी) और गिन्नी (यामी गौतम) की है। दोनों दिल्ली की मिडिल क्लास पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। सनी बहुत अच्छा कुक है। वो रेस्टॉरेंट खोलना चाहता है। मगर, उसके पिता (राजीव गु्प्ता) का मानना है कि पहले वो शादी करे। सनी को कई लड़कियां रिजेक्ट कर चुकी हैं। कोई रास्ता ना देख उसके पिता मैचमेकर शोभा जुनेजा (आएशा रज़ा मिश्रा) की मदद लेते हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.