जम्मू-कश्मीर में दूसरे दिन भी होते रहे बारूदी सुरंगों के धमाके,दहशत में लोग
1 min readगुरुवार को भी पुंछ जिले में मेंढर के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जीरो लाइन से सटे जंगली इलाके में लगातार आग भड़कती रही और बारूदी सुरंगों के फटने का सिलसिला जारी रहा।दिन भर इलाके के लोग दहशत में रहे।
बुधवार देर शाम को नाड़ मनकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के उस पार लगी आग भारतीय क्षेत्र के जंगली तक पहुंच गई और कुछ ही समय बाद आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था।आग के कारण क्षेत्र में दबी बारूदी सुरंगे फटने का क्रम शुरू हो गया जोकि गुरुवार को दिन भर जारी रहा।
वन विभाग के कर्मचारी,सेना के जवान इस आग को आगे फैलने से रोकने में जुटे रहे।सूत्रों का कहना है कि आग की चपेट में आए क्षेत्र में बारूदी सुरंगें बिछी हैं,जिसके चलते जवानों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
loading...