उज्जैन में जहरीली शराब से 7 की मौत, शिवराज ने दिए एसआईटी को दिया जांच के आदेश:-
1 min readमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में जहरीली शराब से श्रमिकों की मौत की घटना की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने के साथ ही घटना के दोषी अधिकारियों को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
शिवराज सिंह
चौहान ने इस मामले को लेकर यहां एक उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें उन्होंने घटना की एसआईटी से जांच कराने और दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
उज्जैन में जहरीली शराब के सेवन से बुधवार को 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। जिस थाना क्षेत्र में घटना हुई है वहां के प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
loading...