December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

‘कुमकुम’ भाग्य’ में के नाम से रोल निभाने वाली ‘इंदू दादी’ का हुआ निधन शब्बीर और श्रीति ने जताया शोक:-

1 min read

टीवी शो कुमकुम भाग्य फेम जरीना रोशन का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन कार्ड‍िएक अरेस्ट की वजह से हुआ है। जरीना के निधन से शो के बाकी स्टार्स को बड़ा झटका लगा है।

कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस जरीना रोशन खान का निधन, कलाकारों ने जताया शोक

शब्बीर आहलूवालिया और श्रीति झा के साथ-साथ कई टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शब्बीर ने जरीना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए शब्बीर ने लिखा, ‘ये चांद सा रोशन चेहरा’। इस कैप्शन के साथ शब्बीर ने एक टूटे हुए दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।

श्रीति झा ने जरीना के साथ अपनी एक फोटो और उनका एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस पोस्ट को करते हुए श्रीति ने दिल टूटने वाली इमोजी शेयर किया है।

Sad: 'Kumkum Bhagya' fame 'Indu Dadi', 54 years old, co-star mourning -  Light Home

बता दें जरीना ने कुमकुम भाग्य के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम किया है। कुमकुम भाग्य में जरीना ने इंदु दादी का किरदार निभाया था। जरीना रोशन खान ने टीवी सीरियल्स में काम करने के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शोज से ही मिली।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.