मध्यप्रदेश : कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने भाजपा का दामन थामा
1 min readमध्यप्रदेश में 28 अक्तूबर को उपचुनाव होना है। इससे पहले, कांग्रेस विधायक रहे राहुल लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा।
वहीं, लोधी ने इससे पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वर्तमान में वह दमोह के विधायक थे। उपचुनाव से पहले कांग्रेस के एक ओर उम्मीदवार का कम होना किसी झटके से कम नहीं है।
लोधी से पहले उनके बड़े भाई प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। ऐसे में पहले से ही राहुल लोधी के भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था।
loading...