December 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कपिल देव को हार्ट अटैक के बाद हालत में सुधार होने के कारन अस्पताल से मिली छुट्टी :-

1 min read

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव स्वस्थ हो गए हैं। उन्हें रविवार को दोपहर में ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद वह घर लौट आए हैं, लेकिन कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अतुल माथुर के फॉलोअप में रहेंगे। उन्हें निश्चित अंतराल पर नियमित तौर पर रूटीन जांच कराने की सलाह दी गई है। डॉ. अतुल माथुर ने कहा कि कपिल देव जल्द ही रूटीन कामकाज शुरू कर देंगे। 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव को 23 अक्टूबर की रात दिल का दौरा पड़ा था। इस वजह से रात एक बजे उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने दिल की धमनियों से ब्लॉकेज हटाने के लिए एंजियोप्लास्टी की है। इसके बाद अब वह ठीक हैं।

कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत, देर रात की गई एंजियोप्लास्टी, यहां  पढ़ें पूरी डिटेल kapil dev suffers heart attack undergoes angioplasty at a  hospital in Delhi

महान ऑलराउंडर कपिल देव के हार्ट अटैक की खबर आने के बाद क्रिकेट जगह में चिंता का मौहाल था। कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने कपिल देव के स्वस्थ्य होने की कामना की थी। इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल थे, जो अभी यूएई में आईपीएल खेल रहे हैं। बता दें, कपिल देव ने रिटायरमेंट के बाद हिन्दी कमेंट्री और एक्सपर्ट के रूप में पारी शुरू की थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.