देहरादून में एटीएम चोरी का हुआ खुलासा,दो सदस्य नगदी व कार के साथ गिरफ्तार…
1 min readदेहरादून : पुलिस ने एटीएम चोरी का खुलासा कर दिया।इस मामले में अंतर राज्य एटीएम कटिंग गैंग के दो सदस्यों को नगदी व कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।बता दें कि 28 अक्टूबर को मसूरी रोड पर डीआईटी के पास बदमाश एसबीआई एटीएम काटकर कैश उड़ा ले गए थे।
बदमाशों ने एटीएम में लगा एक सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया था।लूट से दो दिन पहले एटीएम में 22 लाख रुपये भरे गए थे।एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस और एसओजी की टीमें गठित कर बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
loading...