December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भूकंप के बाद का भयानक मंजर, मलबे से 34 घंटे बाद जीवित निकला 70 वर्षीय शख्स:-

1 min read

इजमिर (तुर्की)। तुर्की और यूनान में आए जबरदस्त भूकंप के करीब 34 घंटे बाद रविवार को पश्चिमी तुर्की की एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय व्यक्ति को बचावकर्मियों ने निकाला।
बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप से हुई तबाही में 46 लोगों की जान गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि इजमिर शहर में मलबे से और शव निकाले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 44 तक पहुंच गई है, जो कि इस देश का तीसरा सबसे बडा शहर है।

तुर्की में शक्तिशाली भूकंप से अब तक 17 की मौत, 709 घायल, तस्वीरों में देखें  कैसे ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें - DTW 24 News

शुक्रवार को आए भूकंप से यूनान में दो किशोरों की मौत हुई है। बचाव दल ने रविवार मध्यरात्रि को एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय अहमत सितिम को जीवित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने ट्वीट किया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने बाहर आकर कहा- कि मैंने उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.