December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा, आरटीवी और ग्रामीण सेवा ड्राइवरों को मिलेगा 5-5 हज़ार केजरीवाल की घोषणा :-

1 min read

कोरोना वायरस धीरे धीरे पुरे भारत को दीमक की तरह खा रहा हैं। दीमक जैसे लगता है कि यह भाता के नक्से में पकर लिया हैं। वहीँ इससे रोजाना मौते हो रही हैं। देश के ताज़ा हालात बाद से बत्तर होते जा रहे हैं।

ऑटो रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार,  कैबिनेट से प्रस्ताव पारित - delhi government will provide rs 5000 each for auto  rickshaw taxi phatphat sewa ...

वहीँ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि अब तक, शहर में 219 कोविड 19 के मामले हैं जिनमें मार्काज़ निज़ामुद्दीन के 108लोग शामिल हैं, मरकज़ निज़ामुद्दीन से 2लोगों सहित कुल 4की मौतें हो चुकी हैं।

साथ ही साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5000 रुपये प्रत्येक ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा, आरटीवी और ग्रामीण सेवा ड्राइवरों और उन सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों के खातों में स्थानांतरित किए जाएंगे। इसे लागू करने में एक सप्ताह से 10 दिन के बीच का समय लग सकता है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.