December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में 18 फीट सुरंग बनी, चार दिन बाद भी प्रह्लाद तक नहीं पहुंची टीम :-

1 min read

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत सैतपुरा गांंव में बोर वेल में फंसे हुए बच्चे को निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटीं हुईं है, लेकिन 4 दिन बाद भी बच्चे तक नहीं पहुँच सके। 4 दिनों से बच्चे ने कुछ भी नहीं खाया है। बच्चा अचेत अवस्था में है। शनिवार सुबह तक 18 फीट सुरंग बना ली गई है। अब 5-6 फीट सुरंग बनना बाकी है।

Madhya Pradesh Niwari 3-Year-Old Child Rescue Operation Today Update; NDRF  and Army Joint Action Engaged In Operation | 48 घंटे से जिंदगी और मौत की  जंग लड़ रहा प्रहलाद: ऑक्सीजन की सप्लाई

जेसीबी और एलएनटी मशीनों द्वारा 70 फीट तक खुदाई पूरी कर ली गई है। बीना रिफाइनरी से आईं हुईं सुरंग बनाने की मशीनाें से खुदाई का काम जारी है। घटना स्थल पर गांव वालाें की भी एंट्री नहीं है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी ही वहां पर माैजूद हैं। प्रशासन का कहना है कि अभी पांच से छह घंटे तक लग सकते हैं। बीते बुधवार की सुबह 9 बजे से एक चार वर्षीय मासूम एक बोर वेल में गिर गया था। अभी तक प्रशासन को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।

बारहो बुजुर्ग ग्राम पंचायत के सैतपुरा गांव में रहने वाले हरकिशन कुशवाहा का पुत्र प्रहलाद कुशवाहा उम्र 4 वर्ष अपने स्वजनों के साथ सुबह 9 बजे खेत पर गया हुआ था। स्वजनों ने 5 दिन पूर्व अपने खेत पर 9 इंची बोर 200 फीट कराया था। मासूम के पिता हरकिशन केसिंग डलवाने के लिए खेत पर गए थे। साथ में उनका बालक प्रहलाद भी गया था। पिता ने बताया कि हम लोग केसिंग डलवाने के पाइप ला रहे थे। इसी दौरान बालक खेलते खेलते बोर के पास चला गया आैर अचानक वह बोर में जा गिरा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.