December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बलरामपुर के गांवों को पहुंचविहीनता से मिलेगी मुक्ति, एक साथ बनेंगे पांच बड़े पुल :-

1 min read

बलरामपुर जिले में आज भी कई ऐसे इलाके हैं जो बारिश के दिनों में पहुंचविहीन हो जाते हैं। वहां का आवागमन बारिश के दिनों में बड़ा ही कष्टप्रद हो जाता है। दो गांवों और गांव और मुख्यालय के बीच पड़ने वाली नदियां ग्रामीणों के जीवन को लंबे समय से प्रभावित कर रही है। बहरहाल इलाके के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की मांग पर शासन ने पहल की है और बलरामपुर जिले में करोड़ों की लागत से एक साथ पांच बड़े पुलों का रविवार को शिलान्यास विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।

Sindhauli bridge on Shahjahanpur-Puvayan road will also be new -  शाहजहांपुर-पुवायां रोड पर सिंधौली वाला पुल भी नया बनेगा

बलरामपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर नदियां उस क्षेत्र के ग्रामीणों के जीवन को प्रभावित करती हैं। नदियों से बहुत फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है। ऐसे इलाके जहां पर दो गांव के बीच बहने वाली नदी में पुल ना हो तो वहां के लोगों के लिए जीवन बड़ा तकलीफदेह हो जाता है। बलरामपुर के विजयनगर, केवली, मेधुली, मितगई सहित बलरामपुर चांदो रोड के बीच सुर्रा तथा अमदण्डा गांव के अलावा राजपुर विकासखंड के धंधापुर इलाके में पुल ना होने का कष्ट वहां के ग्रामीण ही समझ पाएंगे जो लंबे समय से नदी को पार करने की तकलीफ उठा रहे हैं।

रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह व सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम ने पुल निर्माण के लिए पहल की। रविवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू विजयनगर में एक साथ पांचों पुल के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। सभी पुलों की लागत करीब 26 करोड़ बताई जा रही है। इन पुलों का निर्माण हो जाने से लंबे समय से तकलीफ में जीवन गुजार रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें बलरामपुर रामानुजगंज जाने के लिए सीधा मार्ग मिल जाएगा। ऐसे किसान जो धान बेचने के लिए समिति पहुंचने लंबा मार्ग तय करते थे उन्हें अब कम रास्ता तय करना पड़ेगा।

बांकी नदी पर विजयनगर-गम्हरिया और केवली-मेधुली में

सेंदुर नदी में विजयनगर और मितगई के बीच

चनान नदी में सुर्रा व अमदण्डा के बीच

महान नदी में धंधापुर के पास |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.