मासूम छात्रा पर विद्यालय के दो शिक्षकों की थी घिनौनी नजर,कमरे में ले जाकर किया ये काम…
1 min readगुजरात में अंबाजी के कुंभारिया के निकट स्थित प्रज्ञाचक्षु विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा के साथ दो शिक्षकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।यह घटना तब सामने आई जब छात्रा अपने घर गई थी।
जानकारी मिली है कि स्कूल के प्रधारणाचार्य ने दोनों शिक्षकों की छुट्टी कर दी है,दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू की है।बनासकांठा जिले में अंबाजी के कुंभारिया के निकट प्रज्ञाचक्षु विद्यालय में कक्षा 9 पढ़ाई करने वाली छात्रा राधनपुर तहसील के निवासी है।
नवोदय विकलांग विकास ट्रस्ट संचालित इस विद्यालय में छात्रा प्रज्ञाचक्षुलिपि और संगीत की शिक्षा प्राप्त करती है।दो महीने पहले जयंती वीरचंदभाई ठाकोर नामक शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था।जिसके बाद शिक्षक चमनलाल मूलाजी ठाकोर भी अपने कमरे में छात्रा को ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्रा दीपावली की छुट्टियों में अपने घर राधनपुर गई थी।जहां से वापस स्कूल नहीं जाने की हठ पकड़ने पर परिवार ने इसकी वजह पूछी।तब छात्रा ने जयंती ठाकोर और चमनलाल द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात बताई।