मुल्तान में सुरक्षा वाहन पर हमला, 5 लोगों की मौत
1 min readमुल्तान : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बंदूकधारियों ने सुरक्षा बल के एक वाहन पर हमला कर दिया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के प्रवक्ता कलीम कुरैशी ने बताया कि मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी, खुफिया सेवा के दो अधिकारी तथा एक मुखबिर शामिल है। उन्होंने बताया कि इन पर रविवार देर रात उस समय हमला हुआ जब ये राजनपुर जिले के अरबी तब्बा इलाके में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारने जा रहे थे।
अभी किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह इलाका दक्षिणपश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की सीमा से लगता है जहां बलूच अलगाववादी समूह यदा कदा हिंसा की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस क्षेत्र में इस्लामिक आतंकवादी भी सक्रिय हैं।
loading...