बिहार बड़ी खबर नीतीश कुमार कल सातवीं बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ
1 min readबिहार में आज एनडीए ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को नेता चुन लिया और इसके साथ ही नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है . एनडीए गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
एनडीए के नेता के रुप में राज्यपाल के समक्ष दावेदारी पेश कर लोटते समय जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, कि एनडीए की बैठक में मुझे फिर से एक बार नेता चुन लिया गया. महामहिम राज्यपाल को अभी पत्र दे दिया गया. उन्होंने स्वीकार करते हुए मुझे मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया है. कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी होगा.
नीतीश कुमार कल शाम 4.30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताते चलें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और देवेन्द्र फर्णवीश की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई.
इस बैठक में बीजेपी के पर्यवेक्षक के रुप में वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, जेडीयू से नीतीश कुमार,वशिष्ठ नारायण सिंह,आरसीपी सिन्हा,असोक चौधरी, हम के नेता जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी शामिल हुए.