December 16, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

जमीन विवाद में पोते ने दादी को गोली मारकर किया जख्मी :-

1 min read

हरनौत के गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के उमरचक गांव में पोते ने अपनी बुजुर्ग दादी को गोली मार जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घायल नथिया देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया | बताया जा रहा है कि महिला के दोनों पैर में गोली मारी गई है. भूमि-विवाद में घटना को अंजाम देने का आरोप परिजन लगा रहे हैं. जख्मी से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है |

उत्तर प्रदेश: भूमि विवाद मामले में परपोते ने अपनी ही दादी को उतारा मौत के  घाट, गोली मारकर की हत्या | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी

जख्मी के पुत्र राजकुमार यादव ने बताया कि उनका सगे भाइयों से भूमि-विवाद चला आ रहा है. उनकी भूमि पर भतीजा मकान निर्माण करा रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस से की. कार्रवाई नहीं होने से भतीजे का हौसला बढ़ता गया. शाम में उनकी बुजुर्ग मां शौच के लिए जा रही थीं, उसी दौरान पूर्व से घात लगाए भतीजे ने बुजुर्ग को गोली मार दी |

गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. महिला खून से लथपथ तड़प रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में घटना हुई है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.