महाराष्ट्र में मंदिर पर सियासत, शिवसेना का सवाल- भाजपा का सिर घूम गया क्या :-
1 min readमहाराष्ट्र में मंदिर खुलने के बाद भाजपा और शिवसेना में इसे खोलने पर श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। भाजपा इसका श्रेय लेना चाहती है। शिवसेना का कहना है कि उसने यह फैसला किसी के दबाव में नहीं लिया है। इस मामले शिवसेना ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा का सिर घूम गया है क्या?
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि भाजपा को क्या हो गया है? महाराष्ट्र में भाजपा का सिर घूम गया है क्या?
भाजपा पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा कि किसी एक बोगस आचार्य को आगे करके मंदिरों के ताले खोलने के लिए आंदोलन किया गया। कौन है वह आचार्य? लेकिन भाजपा को मुफ्त में नाचने के लिए लोग मिलते हैं। किराए से लाकर महाराष्ट्र सरकार के नाम पर बवाल करना उनके खाली वक्त का धंधा बन चुका है।सामना में कहा गया कि इंग्लैंड और यूरोप जैसे देशों में फिर से लॉकडाउन क्यों शुरू हुआ, इस बात को मंदिर खोलने का श्रेय लेने वाले नचनियों को समझ लेना चाहिए। मुंबई का अपमान करनेवाली ‘बाहरी’ अभिनेत्री की ‘जय-जय’ करते समय भाजपा का देव-देवताओं के प्रति प्रेम और श्रद्धा कहां अटकी हुई थी