December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

महाराष्‍ट्र में मंदिर पर सियासत, शिवसेना का सवाल- भाजपा का सिर घूम गया क्या :-

1 min read

महाराष्‍ट्र में मंदिर खुलने के बाद भाजपा और शिवसेना में इसे खोलने पर श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। भाजपा इसका श्रेय लेना चाहती है। शिवसेना का कहना है कि उसने यह फैसला किसी के दबाव में नहीं लिया है। इस मामले शिवसेना ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा का सिर घूम गया है क्या?

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि भाजपा को क्या हो गया है? महाराष्ट्र में भाजपा का सिर घूम गया है क्या?

Maharashtra: मंदिर खोलने को लेकर शिवसेना ने बीजेपी को दिया करारा जवाब- Hum  Samvet

भाजपा पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा कि किसी एक बोगस आचार्य को आगे करके मंदिरों के ताले खोलने के लिए आंदोलन किया गया। कौन है वह आचार्य? लेकिन भाजपा को मुफ्त में नाचने के लिए लोग मिलते हैं। किराए से लाकर महाराष्ट्र सरकार के नाम पर बवाल करना उनके खाली वक्त का धंधा बन चुका है।सामना में कहा गया कि इंग्लैंड और यूरोप जैसे देशों में फिर से लॉकडाउन क्यों शुरू हुआ, इस बात को मंदिर खोलने का श्रेय लेने वाले नचनियों को समझ लेना चाहिए। मुंबई का अपमान करनेवाली ‘बाहरी’ अभिनेत्री की ‘जय-जय’ करते समय भाजपा का देव-देवताओं के प्रति प्रेम और श्रद्धा कहां अटकी हुई थी

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.