‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम शहीर शेख ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, शेयर की ये खूबसूरत तसवीर :-
1 min readसीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम एक्टर शहीर शेख ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग सगाई कर ली हैं. एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक तसवीर साझा की है जिसमें शहीर ने रुचिका का हाथ थामा है, वह अंगूठी फ्लान्ट करती नजर आ रही हैं. यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रुचिका बेहद खुश नजर आ रही हैं, वह ठहाका लगाती दिख रही हैं. एक्टर कुशाल टंडन ने कमेंट किया, ‘ मेरे भाई को बधाई.’ अभिनेता हेली दारुवाला ने दिल का इमोजी शेयर करते हुए लिखा,’बधाई @ruchikaakapoor @shaheernsheikh”. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं बता दें कि शहीर शेख डेढ़ साल से रुचिका कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. जल्द ही लव बर्ड शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शहीर शेख और रुचिका कपूर इसी महीने के आखिर तक शादी कर सकते हैं. पहले दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद उनके घर में परिवार वालों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी रखी जाएगी. कोर्ट मैरिज के बाद शहीर और रुचिका अगले साल फरवरी में पारंपरिक रीति-रिवाज से ग्रैंड सेरेमनी में शादी करेंगी |
वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा था, “महामारी के कारण, यह जोड़ी शादी में ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहते. मुंबई में समारोह से पहले, शहीर अपने जम्मू स्थित घर में एक छोटा सा समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें सिर्फ उनका परिवार शामिल होगा. अगर महामारी की स्थिति में सुधार होता है, तो अगले साल फरवरी में मुंबई में उनकी पारंपरिक शादी होगी ”
कौन हैं रुचिका कपूर
रुचिका कपूर का जन्म 21 जून, 1988 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल से पूरी की है. रुचिका ने जय हिंद कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर ऑफ आर्ट्स(बी.ए.) की डिग्री हासिल की. वह एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर और कार्यकारी उपाध्यक्ष भी हैं. रचनात्मक निर्माता के रूप में रुचिका ने करीना कपूर खान, सोनम कपूर अभिनीत फिल्म वीरे दी वेडिंग और लैला मजनू सहित कई फिल्मों में काम किया है |