पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप :-
1 min read(पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कांडी इलाके में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर बुधवार को हमला हुआ। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। जिला भाजपा नेताओं ने दावा किया कि घोष पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने ब्रह्मपुर जा रहे थे, तभी तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने उनके काफिले पर पथराव किया।
सूत्रों ने बताया कि हमले में घोष को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन उनके काफिले में शामिल कार का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पार्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इंकार किया है।
loading...