December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देशभर में अगस्त तक 7.4 करोड़ लोग हो चुके थे Corona संक्रमित, ICMR सर्वे से हुआ खुलासा :-

1 min read

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के दूसरे राष्ट्रीय सीरो-सर्वे में कहा गया है कि भारत में अगस्त तक 10 साल या उससे अधिक आयु के लगभग 7.43 करोड़ लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके थे। इनमें सबसे अधिक लोग शहरी झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में थे। इसके बाद गैर झुग्गी-झोपड़ी वाले और ग्रामीण इलाकों में मिले।
लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में प्रकाशित सर्वेक्षण परिणामों के अनुसार, भारत में 10 साल से कम आयु के लोगों पर किए गए सीरो-सर्वे से पता चला है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा नोवेल कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने के मामले में अतिसंवेदनशील है।

ICMR की इमारत तक पहुंचा कोरोना, एक वरिष्ठ वैज्ञानिक आया वायरस की चपेट में -  Lifeberrys Hindi | DailyHunt

रिपोर्ट में कहा गया है, भारत के अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार तब तक जारी रहने की आशंका है जब तक सामूहिक रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य को हासिल नहीं कर लिया जाता। अब यह काम प्राकृतिक तरीके से संक्रमण से हो या टीकाकरण से।

रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2020 तक दस साल या उससे अधिक आयु के लगभग 15 लोगों में से एक व्यक्ति सार्व-सीओवी-2 के संक्रमण की चपेट में था। मई और अगस्त 2020 के बीच संक्रमण के प्रसार में 10 गुणा तक वृद्धि हुई।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.