December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

चक्रवात निवार के बाद तमिलनाडु में अगले हफ्ते भारी बारिश की आशंका : आईएमडी :-

1 min read

तमिलनाडु में गुरुवार को आए चक्रवाती तूफान निवार के बाद 29 नवंबर से एक बार फिर भारी बारिश होने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) कहा कि 29 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया, कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 29 नवंबर से बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा, हालांकि यह देखने की जरूरत है कि क्या कम दबाव का क्षेत्र और गहरा होकर चक्रवात में तो नहीं बदलेगा। कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात बनने का पहला चरण है।

बेंगलुरु समेत देश के कई शहरों में अगले 3-4 घंटे में हो सकती है भारी बारिश,  IMD ने दी चेतावनी | High Alert in Karnataka, Heavy rainfall expected in  Bangalore in next

महापात्र ने कहा, हम इस पर (कम दबाव के क्षेत्र पर) करीबी नजर रख रहे हैं।तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के तौर पर दस्तक देने वाले चक्रवात निवार से गुरुवार को अलसुबह राज्य में भारी बारिश हुई, खासतौर पर उत्तरी इलाकों में।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.