किसानों का केस मुफ्त में लड़ने को तैयार हैं सुप्रीम कोर्ट का दिग्गज वकील :-
1 min readनए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को देशभर से समर्थन मिल रहा है। इस बीच दिग्गज वकील और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने कहा कि किसान अगर चाहे तो वे उनका केस मुफ्त में लड़ने को तैयार है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, किसानों की संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक के बाद दवे ने कहा कि यदि किसान किसी भी मामले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में ले जाना चाहते हैं तो मैं बिना किसी फीस के उनकी ओर से अदालत में जाने को तैयार हूं। मैं किसानों के साथ खड़ा हूं।
उल्लेखनीय है कि आंदोलनकारी किसानों की मांगों को लेकर किसानों और सरकार के बीच इस मामले में 4 दौर की बातचीत हो चुकी है। अब तक कोई परिणाम नहीं निकला है। आज दोनों के बीच 5वें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। किसानों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है और चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे।