December 16, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

CAA पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, जनवरी से लागू हो सकता है संशोधित नागरिकता कानून :-

1 min read

वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) अगले साल जनवरी से लागू हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार शरणार्थियों के प्रति हमदर्दी नहीं रखती है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सीएए के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी।’

Kailash Vijayvargiya: BJP Kailash Vijayvargiya On Indore Land Mafia | विजयवर्गीय  का हनीट्रैप काे लेकर बड़ा बयान- मैंने कभी कमर के नीचे की राजनीति नहीं की,  जरूरत पड़ी ताे ...

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने सीएए को ईमानदार नीयत से पड़ोसी देशों से हमारे देश आए उत्पीड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए पारित किया था।’

विजयवर्गीय की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है।

सीएए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ गए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.