कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मामलों में लखनऊ नंबर वन, जानिए अन्य शहरों की स्थिति
1 min readरोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों के मामले में ही नहीं, बल्कि कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में भी राजधानी नंबर वन बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में 3000 से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हैं। वहीं मेरठ 2000 सक्रिय कोरोना मरीजों के साथ प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। गाजियाबाद 1400 से अधिक सक्रिय मरीजों के साथ तीसरे और वाराणसी एक हज़ार से अधिक मरीजों के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है। जबकि सबसे कम सक्रिय कोरोना कोरोना रोगी हाथरस में सिर्फ 17 हैं।
नए संक्रमितों के मामले में भी लखनऊ प्रदेश में टॉप पर है। यहां रोजाना 200 से 400 तक मरीज मिल रहे हैं। कोरोना से मौतें भी सबसे ज्यादा राजधानी में ही हुई हैं। 13 दिसंबर तक 1056 मरीजों की मौत सिर्फ लखनऊ में हो चुकी है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लखनऊ में ही सबसे ज्यादा है। अब तक यहां 73 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं हाथरस के बाद सबसे कम सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में कौशांबी 18 मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि चित्रकूट 25 सक्रिय मरीजों के साथ तीसरे व श्रावस्ती 26 सक्रिय मरीजों के साथ चौथे नंबर पर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। फिर भी लोगों को अभी सतर्क रहना है।
टॉप 5 अधिक सक्रिय मरीजों वाले जिले
- जिला सक्रिय मरीज
- लखनऊ 3043
- मेरठ 2001
- ग़ाज़ियाबाद 1420
- वाराणसी 1072
- गौतमबुद्ध नगर 850
सबसे कम सक्रिय मरीजों वाले पांच जिले:
- जिला सक्रिय मरीज
- हाथरस 17
- कौशांबी 18
- चित्रकूट 25
- श्रावस्ती 26
- सिद्धार्थ नगर 35