Ind vs Aus: व स्मिथ ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी से उबरने का दिया सुझाव
1 min readभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम के इस मैच में बेहद शर्मनाक तरीके से हार मिली। दूसरी पारी में पूरी टीम महज 36 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी के बाद उबरने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा हो जाता है और इसे पीछे छोड़कर भारतीय टीम के बल्लेबाजों को आगे बढ़ना चाहिए। स्मिथ ने यह भी कहा कि पिछले पांच सालों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी।
देखिए, उस दिन हमने कुछ बहुत ही उम्दा तेज गेंदबाजी का नजारा किया। मुझे लगता है कि पिछले पांच सालों में अब तक की यह सबसे शानदार गेंदबाजी रही हमारी टीम की जो मैंने देखी। जिस तरह की लेंथ पर गेंद डाली जा रही थी वो बिल्कुल सटीक थी। ऐसा कभी कभी होता है आपको एक अच्छी गेंद मिलती है और आप इसपर बल्ला लगा बैठते हैं। आपको इसको भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए और अपनी मानसिकता को सकारात्मक रखना होता है।
मैं यह कहना चाहूंगा कि हर एक खिलाड़ी अलग होता है, वह अपने आउट होने के तरीके को किस तरह से लेते हैं, जब मैच खत्म हुआ तो वह इसको लेकर किस तरह से सोचते हैं। आगे बढ़ते रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अपने आप को अलग से देखना चाहिए कि आप क्या चीज अच्छा कर सकते थे।
स्मिथ ने दूसरे टेस्ट मैच पर बात करते हुए कहा, मुझे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी करना काफी पसंद है वो भी किसी खास तरह से मौके पर। मैं कोशिश करूंगा और इस मैच में ज्यादा से ज्यादा अच्छा करने करूंगा।