भोजपुरी गाना: खेसारी लाल यादव के ‘New Year Song’ की धूम, 44 लाख से अधिक मिले व्यूज
1 min readभोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का ‘न्यू ईयर’ सॉन्ग लॉन्च हो चुका है. ये खेसारी लाल यादव पहला न्यू ईयर सॉन्ग है. इस सॉन्ग का नाम ‘धमाका होई आरा में’ है. इसे खुद खेसारी लाल यादव और भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. ये गाना सारेगामापा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ.
‘धमाका होई आरा में’ सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस आयशा कश्यप परफॉर्म कर रही हैं. दोनों अपने शानदार डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं और आरा जिला में न्यू सेलिब्रेशन का धमाका करने की बात कर रहे हैं. खेसारी और आयशा काफी हैंडसम और ग्लैमरस लग रहे हैं. इस गाने का म्यूजिक बहुत ही धांसू है.
मिले 44 लाख से ज्यादा व्यूज
‘धमाका होई आरा में’ के बोल भी काफी इंटरेस्टिंग है. इसके बोल सोनू सुधाकर ने लिखा है, जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर सजन मिश्रा हैं. ये सॉन्ग दो दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. लॉन्च होते ही ये लोगों की जुबां पर चढ़ गया है. इसे अबतक 44 लाख से ज्यादा 4,436,813 बार देखा जा चुका है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव का न्यू ईयर सॉन्ग-
समाज सेवा में विश्वास रखते हैं खेसारी लाल यादव
बता दें कि खेसारी लाल यादव बिग बॉस के पिछले सीजन में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके अलावा वह समाज सेवा में भी विश्वास रखते हैं. वह हर साल बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हैं. पिछले सात चमकी बुखार से पीड़ित लोगों की मदद के लिए वो आगे आए थे. उन्होंने एक अस्पताल को ऑक्सीजन और मास्क बांटे थे.