रणबीर कपूर की अगली फिल्म एनिमल का किया एलान
1 min readनए साल के दस्तक देने से ऐन पहले रणबीर कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. रणबीर कपूर ‘कबीर सिंह’ बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘एनिमल’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे.
‘एनिमल’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए फिल्म का एलान किया. वीडियो में रणबीर कपूर की आवाज़ है और वो अपने पिता के बारे में बात करते हुए सुने जा सकते हैं. वीडियो से मालूम पड़ता है कि ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा होगी.
Oh boy! The new year just gets better with this whistle!😉
Presenting, #Animal, can't wait for our journey to begin.#RanbirKapoor @ParineetiChopra @thedeol @imvangasandeep @VangaPranay #BhushanKumar #KrishanKumar @MuradKhetani #TSeriesFilms pic.twitter.com/AHPoGFVGSn— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 31, 2020
खास बात ये है कि फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. अनिल कपूर ने फिल्म का टीज़र वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया और कहा कि वो इस सफर की शुरुआत के लिए बेताब हैं.
वीडियो में रणबीर कपूर बजती हुई सीटी के साथ कहते हैं पापा अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना. फिर देखना मैं आपको कैसे प्यार करता हूं और सीखना आप. क्योंकि उसके अगले जन्म में वापस मैं बेटा और आप पापा. तब न पापा, अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं. आप समझ रहे हो न पापा, बस आप समझ लो तो काफी है