January 5, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर को टीम में किया शामिल, लेकिन तीसरा टेस्ट मैच खेलना तय नहीं

1 min read

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम में चोटिल ओपनर डेविड वार्नर को शामिल किया गया है लेकिन उनके भारत के खिलाफ खेलने ना खेलने पर फैसला अभी नहीं हुआ है। वार्नर ने यह साफ किया कि वह 100 फीसदी फिटनेस हासिल करने की कोशिश में हैं और प्लेइंग इलेवन में होने पर फैसले टीम मैनेजमेंट करेगी।

शनिवार को वार्नर चोट पर बात करते हुए कहा, आज और कल हमारा ट्रेनिंग सेशन है, इसी वजह से मैं आपका इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाउंगा कि अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मैंने ट्रेनिंग नही की है लेकिन आज और कल ट्रेनिंग करने के बाद मैं आपको ज्यादा अच्छे से बता पाउंगा कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। मैं 100 फीसदी फिट हूं इसको लेकर तो संशय है।

वार्नर ने साफ किया वह खेलना चाहते हैं और इसके लिए हार संभव कोशिश करेंगे, “मैं वो सबकुछ करने के लिए तैयार हूं जिससे की मैदान पर वापसी कर सकूं और खेल पाउं। भले ही मैं 100 फीसदी फिट ना भी हूं तो भी वो सबकुछ करूंगा जिससे कि चयनकर्ता मुझे मैच में खेलने के लिए हरी झंडी दे दें।”

“मैंने इससे पहले नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस की थी, इससे मुझे फायदा भी पहुंचा क्योंकि मुझे गेंद का इंतजार करना पड़ा ताकि वो मेरे क्षेत्र में आए। मैंने यूं ही बल्ला नहीं चलाया और गेंद को अच्छे से देखकर खेलने की कोशिश की। देखिए मेरे लिए इधर, उधर कई प्रतिबंध होंगे, मुझे लगता है कि जब आप मैच खेलने उतरते हैं तो आपके मन में किसी तरह का कोई संशय नहीं होना चाहिए कि आप कुछ शॉट्स नहीं खेल पाएंगे।”

“मेरे लिए तो विकटों के बीच तेजी से दौड़ लगाना ही सबसे ज्यादा अहम है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। कौन का शॉट में खेल पाउंगा और कौन सा नहीं खेल पाउंगा से ज्यादा अहम है एक चुराना, इससे दूसरे खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचता है। यही वो चीजों हैं जिनको मैं 100 फीसदी चाहता हूं, इस मामले में तो मैं समझौता नहीं करने वाला।”

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.