December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुंबई में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, मार्च के बाद एक दिन का सबसे कम

1 min read

मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण तीन संक्रमितों की मौत हुई है। नगर आयुक्त आई एस चहल से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष मार्च के बाद से एक दिन में हुई मौतों के मुकाबले ये सबसे कम संख्‍या है। चहल के अनुसार ये महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। सरकार द़वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार तीन मरीजों की मौत के बाद मुंबई में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11,135 तक पहुंच गई है।

राज्य सरकार ने जारी की गई विज्ञप्ति में कहा कि शहर में एक दिन में 581 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद  कुल मामलों की संख्या 2,95,241 हो गई है। मुंबई डिवीजन, जिसमें मुंबई शहर और उप नगर शामिल हैं वहां 1,148 नए मामले सामने आये हैं और सात मौतें दर्ज हुईं है।

वहीं नासिक की बात करें तो बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमणक 257 नए मरीज सामने आये है और कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1,10,882 तक पहुंच चुकी है। नौ संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,983 तक पहुंच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार  174 लोगों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 1,07,150 लोग इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,282 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 19,42,136 तक पहुंच गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार इस अवधि में इस संक्रमण के कारण 35 और रोगियों की मौत के बाद  राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 49,666 तक पहुंच गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 2,064 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्‍य में स्‍वस्‍थ हो चुके लोगों की कुल संख्‍या 18,36,999 तक पहुंच गई। राज्‍य में अब तक कुल 54,317 संक्रमितों का इलाज जारी है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.