December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सोने- चांदी की वायदा कीमतों में आई कमी, जानें तजा भाव

1 min read

सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:16 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 135 रुपये यानी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 49,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का भाव 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने के भाव 130 रुपये यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 49,099 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। गुरुवार को अप्रैल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 49,229 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 929 रुपये यानी 1.39 फीसद की गिरावट के साथ 65,754 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,683 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 566 रुपये यानी 0.84 फीसद लुढ़ककर 66,705 प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,271 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम (Gold Price in International Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में अनुबंध वाले सोने का मूल्य 2.60 डॉलर यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 1,848.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 2.52 डॉलर यानी 0.14 फीसद की बढ़त के साथ 1,849.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in Global Market)

दूसरी ओर, कॉमेक्स पर मार्च डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.30 डॉलर यानी 1.15 फीसद की गिरावट के साथ 25.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.62 फीसद की टूट के साथ 25.36 प्रति औंस पर चल रही थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.