December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुंबई: पटरी से उतरी CSMT-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन की एक बोगी, 3 रेलगाड़ियों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

1 min read

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होते समय CSMT-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। जी हाँ, वहीँ मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। इस बारे में सेंट्रल रेलवे का कहना है कि, ‘राहत गाड़ियों को साइट पर भेजा गया है। हादसे के चलते 3 रेलगाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।’

सामने आने वाली एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि ट्रेन जैसे ही स्टेशन से रवाना हुई, उसी वक्त एक बोगी पटरी से उतर गई। इस दौरान राहतभरी बात यह रही कि ‘हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।’ वहीं एक खबर पटना से सामने आई है। जी दरअसल पटना (ग्रामीण) के बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अज्ञात अपराधियों ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक उपनिरीक्षक को गोली मार दी है। इस मामले में जानकारी पुलिस ने बीते रविवार को दी है। बताया गया है इस मामले में पटना में पुलिस अधीक्षक (रेल) जे। जालारदी का कहना है कि, ‘बाढ़ में तैनात विपिन कुमार सिंह पर शनिवार देर रात हमला किया गया।’

उन्होंने यह भी कहा है कि ‘उन्होंने बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर पांच-छह लोगों को देखा और उनसे वहां से हटने के लिए कहा। इस बात को लेकर हुई बहस में एक अपराधी ने गोली चला दी।’ बताया जा रहा है इस मामले में सिंह के कमर में गोली लगी है और उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। इसी के साथ आगे उन्होने यह भी कहा है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.