December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

महाराष्‍ट्र के अमरावती में आज से लागू होगा लॉकडाउन

1 min read

कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार रात 8 बजे से राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया गया है।

लॉकडाउन अवधि के दौरान बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि, जिला प्रशासन के अनुसार सभी आवश्यक सेवाएं अप्रभावित रहेंगी। सप्ताहांत का लॉकडाउन सोमवार को सुबह 7 बजे समाप्त होगा।

जिला कलेक्टर शीलेश नवल ने कहा, “कोविड-19 मामलों में एक उछाल के मद्देनजर मैंने जिले को सप्ताह के अंत में बंद करने का फैसला किया है। भविष्य में किसी भी तरह के सख्त बंद से बचने के लिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कोविड-19 के उचित व्यवहार का पालन करें।”

उन्होंने कहा, “स्विमिंग पूल और इनडोर गेम्स भी बंद रहेंगे, जबकि धार्मिक समारोहों में केवल पांच लोगों को अनुमति दी जाएगी।”

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.