December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

प्रतापगढ़ में दो सगे भाइयों समेत तीन की संदिग्ध हालत में मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

1 min read

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 24 घंटे में तीन लोगों की संदिग्‍ध दशा में मौत हो गई है। इससे प्रशासन में खलबली मच गई है। जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय देवराय जदवापुर में दो सगे भाइयों समेत तीन की जान गई है। क्षेत्र में चर्चा है कि घटिया किस्म की देसी शराब के अत्यधिक पीने से मौत हुई है। हालांकि पुलिस व आबकारी विभाग ऐसा नहीं मान रहे हैं।

सोरांव के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था

जेठवारा के सराय देवराय जदवापुर में मंगलवार को 50 साल के लालाराम की मौत हुई थी। वहीं उसके भाई 45 साल के हुबलाल व गांव की 55 साल की महिला गुड्डी देवी की हालत भी अचानक खराब हो गई। उन्‍हें तत्‍काल सोरांव स्थित विश्वनाथगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों ने बुधवार की भोर में दम तोड़ दिया। बता दें कि सराय देवराय विधायक का पैतृक गांव है।

विधायक ने पीडि़त परिवार के लोगों को सांत्‍वना दी

तीन लोगों की मौत की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। जांच-पड़ताल की जा रही है। विधायक आरके वर्मा भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी।

सीओ सदर ने कहा मौत कैसे हुई, अभी स्‍पष्‍ट नहीं है

संदिग्‍ध हाल में दो सगे भाई व महिला की मौत के मामले की जांच के लिए पुलिस भी पहुंची है। सीओ सदर तनु उपाध्याय का कहना है कि तीन लोगों की मौत कैसे हुई, अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

बोले, प्रतापगढ़ के आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी राजेश सिंह कहना है कि प्रारंभिक सूचना मिली है, जिसकी पड़ताल कराई जा रही हैl मौत कैसे हुई और किस कारण हुई, अभी स्‍पष्‍ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.