September 9, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भोजपुरी फिल्म डोली के सजा के रखना का ट्रेलर हुआ आउट

1 min read

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव जहां एक ओर अपने होली सॉन्ग्स के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वे लगातार एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. खेसारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डोली सजा के रखना में बिजी हैं.

फिल्म में खेसारी के अपोजिट में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे नजर आएंगी. हाल ही में मेकर्स की ओर से डोली सजा के रखना का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें खेसारी काफी सीरियस गेटअप में दिख रहे हैं.

रजनीश मिश्रा की अपकमिंग फिल्म डोली सजा के रखना के 1 मिनट 30 सेकेंड के ट्रेलर में खेसारी लाल खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. वीडियो में खेसारी बॉलीवुड के अक्षय कुमार की तरह गजब के एक्शन्स सीन्स को करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में आम्रपाली की भी खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है.

जहां खेसारी जान पर खेलकर दुश्मन से फाइट करते नजर आ रहे हैं तो वहीं आम्रपाली फोन पर बात करते हुए मुस्कुराते हुए दिख रही हैं. इस फिल्म को लेकर खेसारी ने पहले ही हिंट दी थी

कि वे बहुत जल्द एक धांसू फिल्म लेकर आने वाले हैं आम्रपाली संग खेसारी होली सॉन्ग में पहले से ही फैंस का दिल जीत रहे हैं अब ये जोड़ी पर्दे पर भी धमाल मचाने वाली है.

भोजपुरी दर्शक डोली सजा के रखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रौशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक घुंघरू जी का है. ये ट्रेलर 22 मार्च 2021 को Fox Studio Bhojpuri ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है जिसे कुछ ही घंटों में 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में खेसारी और आम्रपाली का अंदाज-ए-बयां हर किसी को पसंद आ रहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.