केंद्र सरकार : राष्ट्रीय स्तर पर निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती
1 min readकेंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली गई है. इसके तहत देश के 17 राज्यों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. यह भर्ती केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से की जा रही है.
भर्ती परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से किया जा रहा है. अभ्यर्थी मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट tribal.nic.in पर जारी अधिसूचना को देख सकते हैं.
केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देशभर के 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी जनजातीय कार्य मंत्रालय की भर्ती में 3479 शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से फिलहाल देशभर में 288 एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप मंत्रालय द्वारा 740 विद्यालयों का लक्ष्य पूरा करने के लिए 452 नए एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रकिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 अप्रैल 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – जून 2021