कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए वाराणसी में लगी धारा 144
1 min readयूपी के वाराणसी जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिलाधिकारी के आदेश पर वाराणसी में धारा 144 लागू कर दी गई है. काशी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ये आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक पूरे शहर में धारा 144 लागू रहेगी. इसके अलावा उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है.
आदेश के मुताबिक जिले में रात 9 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति है. रात 9 बजे के बाद अगर दुकान खुली पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वाराणसी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा यूपी में कोरोना के 2600 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 9 लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमित कुल नौ और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8820 हो गई है.